मंत्री न हिंदी समझते हैं न अंग्रेजी, मुख्य सचिव को बदला जाए : मिजोरम CM ने अमित शाह को लिखा पत्र
मंगलवार, 9 नवंबर 2021
Comment
मिजोरम के मुख्यमंत्री पु जोरामथांगा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में एक रोचक कारण बताते हुए केंद्र के आदेश में बदलाव कर राज्य के मुख्य सचिव को बदले जाने की मांग की है. मिजोरम के सीएम जोरामथांगा ने अपने पत्र में लिखा, राज्य के मंत्रियों को हिंदी समझ में नहीं आती है और इनमें से कुछ को अंग्रेजी भी नहीं आती. ऐसे में राज्य के मुख्य सचिव को बदलने की जरूरत है क्योंकि उन्हें मिजो भाषा का ज्ञान नहीं है. ' सीएम ने अपने लेटर में एडीशनल चीफ सेक्रेटरी जेसी रामथांगा को रेणु शर्मा के स्थान पर नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का आग्रह किया है.
लेटर में कहा गया है, चीफ सेक्रेटरी, गुजरात कैडर के लालुनमाविया चुआगो के रिटायरमेंट के बाद, मैंने अपने मौजूदा एडीशनल चीफ सेक्रेटरी जेसी रामथांगा को नया चीफ सेक्रेटरी बनाने का आग्रह किया था लेकिन गृह मंत्रालय ने नए चीफ सेक्रेटरी के तौर पर रेणु शर्मा की नियुक्ति की है. रेणु AGMUT कैडर की 1988 बैच की आईएएस हैं और केंद्र ने 28 अक्टूबर को उनकी नियुक्ति की है और उन्हें 1 नवंबर को राज्य के चीफ सेक्रेटरी काकार्यभार संभाल लिया है. इसी दिन मिजोरम सरकार ने जेसी रामथांगा को एक नवंबर से चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया था. इसके फलस्वरूप मिजोरम में अब 2 चीफ सेक्रेटरी हैं.
0 Response to "मंत्री न हिंदी समझते हैं न अंग्रेजी, मुख्य सचिव को बदला जाए : मिजोरम CM ने अमित शाह को लिखा पत्र"
एक टिप्पणी भेजें