देवरिया में पति ने पत्नी को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
गुरुवार, 11 नवंबर 2021
Comment
देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र के पैना पूरब पट्टी गांव में साड़ी मांगने पर पति ने पत्नी को पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बंदूक भी बरामद कर ली गई है।
भटनी थानाक्षेत्र के पयासी गांव के रहने वाले अर्जुन मिश्र की पुत्री अनुराधा मिश्रा उर्फ अन्नू की शादी चार वर्ष पहले पैना गांव के पूरब पट्टी निवासी नरेंद्र तिवारी के साथ हुई थी। उनकी एक वर्ष की दिव्यांग पुत्री है। मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। इसी बीच नरेंद्र गुस्से में आ गया और उसने पिता गंगा सागर तिवारी की बंदूक से अनुराधा को गोली मार दी। वह लहुलूहान होकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, इंस्पेक्टर टीजे सिंह और चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार मौर्य ने घटनास्थल का मुआयना किया।
0 Response to "देवरिया में पति ने पत्नी को मारी गोली, मौके पर हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें