बहराइच । एक दलित को नहीं चाहते सवर्ण की वह कार्यवाहक प्रधान बने
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021
2 Comments
बहराइच जरवल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करनई आज प्राथमिक विद्यालय करनई में कार्यवाहक प्रधान पद के लिए बैठक की गयी जिसमे DPRO बहराइच, सचिव करनई, कुछ ग्रामीणों सहित 11 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 10 सदस्य मौजूद रहे। ग्राम करनई के मौजूदा दलित ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद राव की 17 जून को चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। तत्पश्चात प्रधान पद रिक्त हो गया आज दूसरी बार बैठक की गयी। यहाँ पर 11 सदस्यों में 2 ब्राह्मण 6 पिछड़ी और 3 दलित सदस्य है आज दलित ग्राम पंचायत सदस्य सुकांति पत्नी अशोक कुमार का प्रस्ताव माया देवी पत्नी राम कृपाल के द्वारा किया गया जिसका अनुमोदन राम बदल पुत्र रामजस के द्वारा किया गया। वही दूसरी तरफ सवर्णो को यह अच्छा नहीं लगा उनका कथन है यदि कार्यवाहक प्रधान हो तो उनके समाज का हो या फिर कार्यवाहक प्रधान न हो परन्तु एक दलित को वो कार्यवाहक प्रधान के रूप में नहीं देखना चाहते। इसी तरह की जातिवाद की भेंट प्रधान चढ़ गए जो सामान्य सीट पर दूसरी बार प्रधानी जीते थे
Delete ho jaaye unchi jaat ka ho sabhi insan hai bhai pagal hai vah log Jude elite unch neech dekhte hain
जवाब देंहटाएंYe hai badalta pichda Bharat
जवाब देंहटाएं