विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान 640000 (छ लाख चालिस हजार रुपये भारतीय) बरामद थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022
Comment
बहराइच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत सदिग्घ व्यक्ति वस्तु वाहन के चेकिग के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी मय वरि0उ0नि0 श्री रुदल बहादुर सिंह मय हमराही पुलिस बल व एसएसबी बल के संयुक्त टीम के साथ विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत संदिध व्यक्ति वस्तु वाहन व चुनाव मे प्रयुक्त होने वाले धन की संघन चेकिग के दौरान नेपाल बार्डर सीमा पर समय 13.50 बजे धर्मवीसी पुत्र शेर बहादुर वीसी ग्राम वार्ड न0 11 जोनी चादे थाना गरखा कोट जिला जाजर कोट नेपाल राष्ट्र के पास से 640000 (छ लाख चालिस हजार रुपय़े भारतीय ) बरामद किया गय़ा । बरामद रुपये के सम्बन्ध कागजात मागा गया तो नही दिखा सका जिसके सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगण व एफएसटी टीम को अन्य विधिक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया ।
बरामदगी
640000 ( छ लाख चालिस हजार रुपये मात्र भारतीय)
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी थाना रुपईडीहा बहराइच ।
2. वरि.उ.नि. श्री रूदल बहादुर सिंह थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. हे0का0 महेश सिंह थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
4. का0 विरेन्द्र गुप्ता थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
5. रि0का0 संदीप कुमार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
6. म0का0 राधा मिश्रा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
एसएसबी टीम का विवरण
1. निरीक्षक श्री थान माग बाईटे
2. हे0का0 जितेन्द्र सिंह
3. का0 अतुल कुमार
4. म0का0 बन्दना यादव
5. म0का0 मेधा सिरीन
डी समवाय रुपईडीहा 42 वी वाहिनी
0 Response to "विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान 640000 (छ लाख चालिस हजार रुपये भारतीय) बरामद थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।"
एक टिप्पणी भेजें