-->
Bahraich कैसरगंज में निषाद पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ संजय निषाद ने कहा मछुआ बाहुल्य 160 सीटों पर मेहरून और भगवा लहरेगा

Bahraich कैसरगंज में निषाद पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ संजय निषाद ने कहा मछुआ बाहुल्य 160 सीटों पर मेहरून और भगवा लहरेगा




बहराइच कैसरगंज | रविवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय कुमार निषाद के एमएलसी शपथ लेने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में  जमकर उत्साह देखा गया हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने घागरा घाट पहुंचकर संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया|

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बहराइच के कैसरगंज में आयोजित जनसभा को  संबोधित करने पहुंचे डॉक्टर संजय निषाद को कार्यक्रम आयोजक व कैसरगंज विधानसभा प्रभारी/प्रत्याशी  गोविंद निषाद उर्फ पिंटू  भैया ने गुहराज निषाद की प्रतिमा भेंट की  आपको बता दें कि डॉ निषाद  के विधान परिषद सदस्य बनने के बाद मछुआ समाज में नया जोश और उम्मीद जगी है |

डॉक्टर निषाद में कैसरगंज में रैली के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा की सरकार हमारी आरक्षण की मांग पर तेजी से काम कर रही है और आगामी 21 नवंबर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक मंच पर उसकी घोषणा करेंगे  साथ ही डॉक्टर निषाद ने बताया भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के आधिकारिक गठबंधन की घोषणा हो चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और निषाद  पार्टी के गठबंधन बीजेपी के ही रिकार्ड को तोड़ कर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटे  जीतने वाला गठबंधन बनेगा 

 उत्तर प्रदेश की मछुआ बाहुल्य सीटों पर भी निषाद पार्टी अपनी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी डॉ निषाद ने बताया कि भाजपा और निषाद पार्टी की गठबंधन की आधिकारिक घोषणा के बाद निषाद पार्टी का विजय रथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 403 सीटों पर जाएगा और मछुआ बाहुल्य 160 सीटों पर मेहरून और भगवा लहरेगा 

डॉ निषाद ने बताया कि श्रृंगवेरपुर में नत्था लाल केवट ने भगवान श्रीराम को पार उतारा था और निषादराज ने अपनी सेना को भगवान श्रीराम को लेकर लंका पर विजय पताका लहराई तब जाकर राम राज्य आया| डॉ निषाद ने बताया की बीजेपी से निषाद समाज और निषाद पार्टी के सभी मुद्दे मछुआ आरक्षण , तालघाट बालू का मुद्दा ,कार्यकर्ताओ पर दर्ज राजनैतिक मुकदमें वापसी ,बहन वीरांगना फूलन देवी सीबीआई जाँच और विरासत की जाँच का मामले पर सहमती बन गई है और जल्द ही समज के सामने होगा| जब तक उत्तर प्रदेश में मछुआरों के हक अधिकार को दिलवा नहीं देंगे तब तक शांति से बैठने वाले नहीं हैं, असल मायनो में  रामराज्य उस दिन आएगा जब निषादराज और श्री राम के वंशज शासन करेंगे| 

डॉ निषाद ने लखीमपुर खीरी में हुई ह्रदय विदारक घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि निषाद पार्टी ऐसे किसी भी कुकृत्यों का समर्थन नहीं करती है साथ ही डॉ निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में स्वमं संज्ञान लिया है | सरकार द्वारा गठित की गयी जाँच कमेटी ने आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर भी  लिया है | ऐसे में हमें लोकतंत्र और लोकतान्त्रिक मूल्यों का सम्मान करना चाहिए और जाँच कमेटी के सहयोग नहीं करने पर जब मंत्री पुत्र  की गिरफ्तारी हो सकती है तो  ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मालती निषाद जिला कमेटी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं

0 Response to "Bahraich कैसरगंज में निषाद पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ संजय निषाद ने कहा मछुआ बाहुल्य 160 सीटों पर मेहरून और भगवा लहरेगा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article